शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र ने किया आयोजन
जिला कटनी – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा युवाओं को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति की जानकारी देने गुरुवार को जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरुकता शिविर में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबंधक संतोष शिवहरे, रंजीत सिंह गौतम, राजेश पटेल, सैडमैप के शकील अहमद ने युवाओं को उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने और योजना के लाभ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत जिले के लिये 1800 का लक्ष्य प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में 135 युवाओं की सहभागिता रही। इस दौरान कॉलेज के प्रचार्य एम.एस.सी. उज्जीर एवं स्टाफ की उपस्थिति रही।