माननीय मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार जन जीवन हरयाली को लेकर सुपौल मे मानव श्रंखला का सफल आयोजन हुआ , जिले के गाँधी मैदान मे मानव श्रृंखला को लेकर सभी स्कूली बच्ची ने सांस्कृतिक कार्यकम का भी आयोजन किया , जगह जगह स्कौउ गाइड के बच्चो ने भी झांकी निकाली , बच्चो ने रंगोली के माध्यम से भी जन जीवन हरयाली के बारे मे लोगो को जागरूक करने का काम किया , वही कहीं कहीं लोगो ने हाथ मे बैनेर ले कर cca और nrc का भी विरोध किया लोगो का कहना था हम मानव शृंखला के खिलाफ नही है मगर nrc और cca के खिलाफ है । मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए माननीय ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद , जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार , पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया ।
मानव श्रृंखला का सफल आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ राहुल झा
