मैं हूं कांग्रेस कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद,योगी जब-जब डरता है-पुलिस को आगे करता है-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 28 at 3.58.43 PM

आज कांग्रेस पार्टी के 135 वें स्थापना दिवस पर आदरणीया प्रियंका_गांधी जी के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय (लखनऊ )में होने वाली गांधी मार्च यात्रा में गौरव मिश्रा महासचिव भारतीय युवा कांग्रेस अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होने जा रहे थे,

WhatsApp Image 2019 12 28 at 3.58.45 PMअपनी विधानसभा क्षेत्र गोला गोकरननाथ के सदर चौराहे पर पहुंचते ही अजय बिष्ट मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जबरन हम सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर अपने कब्जे में कर लिया और लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में जाने से रोक लिया ! इस मौके पर आनंद मिश्रा दाताराम राठौर गौरव मिश्रा सरताज खान अवधेश यादव राकेश मिश्रा सुरेश मिश्रा रोहित राठौर रिंकू मिश्रा सहित तमाम कांग्रेसी जन उपस्थित रहे !

Share This Article
Leave a Comment