झाबुआ, 15 जून, 2022। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी सेंस जिला पंचायत झाबुआ सिद्धार्थ जैन के पत्र दिनांक 8 जून, 2022 के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए मतदाता जागरूकता सेंस गतिविधियों को समय सारणी अनुसार क्रियान्वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावी एवं परिणामोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता सेंस के तहत मतदाता प्रक्रिया एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए व्यापक जागरूकता हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/रिटर्निंग आफिसर स्थानीय निर्वाचन जिला झाबुआ अपने क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों, हाट बाजारो, मेलों एवं जनसंख्या बाहुल्य, भीड-भाड वाले सभी ग्रामों में ‘‘खण्ड स्तरीय सेंस टीम‘‘ के माध्यम से रूट चार्ट बनाकर गतिविधियों का सार्थक सम्पादन कराने हेतु प्रस्तावित सेंस गतिविधि कैलेण्डर तैयार किया गया है। कृपया राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सेंस टीम, कॉलेज परिसरदूत, स्कूल, आंगनवाडी के सहयोग से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना है एवं स्थानीय प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया सहित समाचार पत्रों का भी पूर्ण उपयोग करना सुनिश्चित करते हुए किए गए कार्यो/गतिविधियों का विस्तृत प्रतिवेदन मय-फोटोग्राफ, समाचार पत्रों की कटिंग सहित उपलब्ध कराई जाए।
मतदाता जागरूकता सेंस कैलेण्डर त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 प्रचार-प्रसार सेंस के लिए लक्ष्य :-
प्रचार प्रसार के माध्यम से मतदाता का प्रतिशत बढाना, मतदान का महत्व समझाना तथा मतदाताओं को अपने मताधिकारी के प्रयोग हेतु प्रेरित करना। मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया के बारे में प्रचार-प्रसार द्वारा अवगत कराना। महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना। जिन मतदान केन्द्रों पर विगत निर्वाचन के दौरान मतदान का प्रतिशत कम करा है। उन मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु प्रयास करना। मतदाता सहायता केन्द्रों की स्थापना कर उन्मुखीकरण करना। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराना। मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान के लिए मुल्य एवं महत्व सहित मतदान की भूमि के प्रति जागरूक करना। गर्भवती महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं को सुगमता से मतदान किए जाने की प्रक्रिया से अवगत कराना। आयोग द्वारा किए गए नवाचारों एवं नियमों/निर्देशों से मतदाताओं एवं अभ्यर्थियों को अवगत कराना। कोविड-19 के निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक मतदान की अपील करना।
प्रचार-प्रसार सेंस के लिए कैलेण्डर तैयार किया गया है। दिनांक 13 जून, को सभी मतदान केन्द्रो एवं ग्रामों में महिला चौपाल, मांडना, रंगोली, मेहन्दी आदि कार्यक्रम होगें। जिसका दायित्व महिला बाल विकास विभाग एवं मतदान केन्द्र जागरूकता दल को सौपा गया है। दिनांक 15 जून को हाई/हायर सेंकेण्ड्री स्कूल एवं समस्त कॉलेज स्तर पर चित्रकला/निबंध/स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसका दायित्व प्राचार्य नोडल महाविद्याय एवं सहायक आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, संस्था प्रधान एवं मतदान केन्द्र जागरूकता दल का होगा। दिनांक 17 जून को हाई/हायर सेंकेण्ड्री स्कूल एवं समस्त कॉलेज स्तर पर पत्र (पाती), लेखन (स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा अपने परिवार के सदस्यों को मतदान हेतु पाती लिखकर मतदान का अनुरोध करना) का आयोजन होगा। दिनांक 19 जून को जनपद स्तर पर स्वैछिक संगठनों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन होगा। जिसका दायित्व एसडीएम/मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं खण्ड स्तरीय नोडल का होगा। दिनांक 21 जून जनपद स्तर पर मीडिया कैम्पस (मीडिया साथियों की वर्कशॉप) का आयोजन होगा। जिसका दायित्व एसडीएम/मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं खण्ड स्तरीय नोडल का होगा। दिनांक 22 जून को सभी मतदान केन्द्रों पर महिला एवं किशोरी सभा का आयोजन होगा। इसका दायित्व महिला बाल विकास विभाग एवं मतदान केन्द्र जागरूकता दल का होगा। दिनांक 24 जून को सभी मतदान केन्द्र पर हस्ताक्षर अभियान एवं पीले चावल देकर मतदान हेतु आमंत्रण दिया जाएगा। इसका दायित्व महिला बाल विकास विभाग एवं मतदान केन्द्र जागरूकता दल का होगा।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।