सामग्री घोटाले में बीजेपी नेताओं को बचाने के लिए जिला प्रशासन का कुंठित प्रयास
भाजपा नेताओं के दबाव में जिला प्रशासन द्वाराकांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को हटाने की कार्यवाही अवैधानिक
झाबुआ 24 मार्च 2022, झाबुआ जिला प्रशासन पूरी तरह भाजपा नेताओं के दबाव में कार्य कर रहा है,भारतीय जनता पार्टी के नेता भ्रष्टचार में लिप्त है, वे जनता एवं ग्रामीणों का ध्यान भटकाने कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जिला प्रशासन पर दबाव बना कर उन्हे पद से मुक्त करवाने का कार्य कर रहे है। कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की शिकायत वह जनाधारविहिन नेता कर रहे है जो कभी पंच सरपंच अथवा पार्षद के लिए भी निर्वाचित नहीं हुए कुछ जनप्रतिनिधियों पर महिला उत्पीडन जैसे आरोप भी लग चुके हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेतागण जिला अधिकारीयों के कार्यालय में घंटों बैठकर झुठी शिकायत करते है एवं सामग्री वितरण में स्वयं लिप्त होने के कारण कैसे बचा जावे यह अधिकारीयों पर दबाव डालते है।
उक्त आरोप पूर्व सांसद एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया व पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा,प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ विक्रान्त भूरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने जिला प्रशासन पर लगाये है ।
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा है कि जिले में इतना बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है जिला शिक्षा केन्द्र में खेल सामग्री का इतना बढा घोटला जो भाजपा के नेताओं ने जिला प्रशासन से मिल कर किया है उस पर कार्यवाही नहीं की जा रही है व ध्यान भटकाने हेतु कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बर्खास्त एवं नोटीस आदि देकर डराने धमकाने की कार्यवाही की जा रही है। हाल ही में थांदला जनपद पंचायत के अध्यक्ष गेन्दाल डामोर की पत्नि श्रीमति सब्बु डामोर सरपंच/प्रधान को पद से पृथक किया जाने की कार्यवाही के सन्दर्भ में की गई है जिन्हें क्षेत्र की जनता तीन दशक से अपने क्षेत्र में चुनती आ रही है। कांग्रेस नेतओं से यह भी आरोप लगाया है कि सबसे पहले थांदला में सामग्री वितरण में भ्रष्टाचार उजागर करने के कारण यह कार्यवाही की गयी है। जबकि श्रीमति सब्बु सरपंच/प्रधान द्वारा नहीं किया गया है और किसी प्रकार के आरोप भी सिद्व नहीं होते है। यदि अधिकारी एवं कर्मचारी जांच रिपोर्ट का अध्ययन कर लेते तो कोई आरोप सिद्व नहीं होगा।
कांग्रेस नेताओं यह भी आरोप लगाया है कि ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है वे ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को जिला अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी मनमानी कर परेशान करते है, निर्माण कार्य के स्वीकृत करने में उसके उपरान्त जिस फर्म से सामग्री क्रय की जाती है उन व्यापारी एवं वाहन मालिको के वेन्डर जोडने,तथा कार्य पूर्ण उपरान्त भुगतान आदि में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पूर्व में सचिवों को भ्रष्टाचार के आरोप में वसुली की कार्यवाही की गई वह भी दोषपूर्ण थी सचिवों के वेतन से मात्र दस दस हजार की किश्त कर राशि वसुली की जा रही है, वे निर्माण कार्य अपूर्ण है उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
जिला कांग्रेस के पदाधिकारी पूर्व विधायक जेवियर मेडा जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर, रूपसिंह डामोर एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाभर, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंकर भूरिया, यामीन शेख कैलाश डामोर फतेसिंग सुरेश मुथा जीवन ठाकुर ठाकुर प्रदीप सिंह मानसिंह मेडा, नगर अध्यक्ष गौरव सक्सेना, बन्टू अग्निहोत्री,आशिष भूरिया एनएसयुआई अध्यक्ष विनय भाभर बबलू कटारा आदि ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि सामग्री वितरण में भ्रष्टाचारी भाजपा नेताओं एवं सबंधीत सभी फर्मो के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज की जावे ग्राम पंचायत काकनवानी में डामोर परिवार का पंचायत प्रतिनिधि का का अनुभव है तथा उन पर झुठी कार्यवाही की गयी है उक्त आदेश तत्काल निरस्त करे अन्यथा कलेक्टोरेट एवं जिला पंचायत कार्यालय का घेराव भी किया जावेगा। उसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की रहेगी।