सिंचाई विभाग के द्वारा नहर की जमीन पर अवैध कब्जा कर सड़क बनाने वाले व्यक्ति को नहर के रास्ते को साफ करवा कर मिट्टी हटवाने के आदेश दिये गए
खबर का दिखा असर
सिंगरौली जिले के हर्दी खटखरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में किसानों को सिंचाई हेतु नहर की व्यवस्था सिंचाई विभाग के द्वारा की गई है। जिससे वहां के कई गांवों में नहर का पानी जाता है। जिससे वहां के किसान खेती कर जीविकोपार्जन करते हैं।
बात कर रहे हैं, खटखरी हरदी मेन रोड से सटे नहर के जमीन पर अवैध कब्जा करके सिंगरौली से आए व्यक्ति ने मिट्टी डालकर सड़क का रास्ता अपने जमीन तक जाने हेतु बनाया जिसमें रास्ता बनाने के समय नहर में बनी हुई पुल की दीवारों को तोड़ दिया गया है। यही नहीं सड़क बनाने हेतु 2 आम के वृक्षों को जड़ से उखाड़ा गया था।
उक्त मामले में जब हमारे आंचलिक खबरें साप्ताहिक अखबार के माध्यम से खबर प्रकाशित हुई । जिसके बाद नहर के रास्ते में पड़ी हुई मिट्टी को सिंचाई विभाग के अधिकारियों के कहने पर हटवाया गया। लेकिन विद्युत के खंभे को वहीं पास में उखाड़ कर रख दिया गया है। जिसके वजह से कई लोगों को विद्युत की समस्या हो रही है। एवं थोड़ी ही दूर पर जहां नहर का पुल बना हुआ है वहां पर पुल को उखाड़ दिया गया है इसके चलते आने वाले समय में पानी रुक जाएगा एवं पुल टूट जाने की वजह से पास में स्थित जमीनों में पानी भर जाएगा जिससे किसानों की फसले बर्बाद हो जाएंगी, ।
वही ग्राम पंचायत क्षेत्र खटखरी के सरपंच सीताशरण शाह की मिलीभगत से हरिजन मोहल्ले के आड़ में सड़क का निर्माण कराया जाना ऐसा वहां के ग्रामीणों ने बताया व सिंचाई विभाग से एनओसी मिलना सरपंच ने बताया लेकिन इस संबंध में किसी भी प्रकार का लिखित दस्तावेज उपलब्ध नहीं हुआ फिर कैसे कहा जा सकता है कि सिंचाई विभाग इस सड़क निर्माण करने हेतु आदेश दिए।
वही मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने भूस्वामी के ऊपर आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति द्वारा 2 एकड़ जमीन क्रय कर जमीन तक जाने हेतु सड़क बनाने के दौरान पुल टूट गया यदि पुल नहीं बनता है तो नहर में आने वाला पानी अवरुद्ध हो जाएगा जिससे कई किसानों की फसलें बर्बाद हो जाएंगी जिसका पूरा जिम्मेदार उक्त व्यक्ति ही होगा।
*सिंगरौली जिले के खटखरी गांव में सिंगरौली से आए युवक ने जमीन खरीदी एवं हर्दी मुख्य मार्ग से सटे हुए नहर के बगल से सड़क का निर्माण कार्य कुछ ही दिनों में करवा दिया।, जब स्थानीय पत्रकार स्थल पर पहुंचकर नहर के रास्ते में मिट्टी भरने से नहर का पुल जाम हो गया। तो खबर के माध्यम से प्रशासन को संवाददाता के द्वारा अवगत कराया गया। जिसके बाद प्रशासन हरकत में दिखा और नहर के रास्ते में आने वाली मिट्टी को हटा कर निकाल दिया गया। सिंचाई विभाग के अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि सड़क बनाने में पुल टूट चुका है उसे यदि भूस्वामी के द्वारा नहीं बनवाया जाता है तो उसे जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता। एवं खटखरी सरपंच सीताशरण शाह ने बताया कि उक्त पुल निर्माण ने सिंचाई विभाग से हमने एनओसी प्राप्त कर ली है जिसमें हरिजन मुहल्ले के लोगों को आने जाने हेतु सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा गया जो आवागमन हेतु बहुत ही जरूरी है।
मामले में बहुत जल्द सिंचाई विभाग के अधिकारियों का दबंगई पूर्वक कार्य करवाने का नया तरीका प्रकाशित किया जाएगा।
aja