प्रधानमंत्री समृद्धि केंद्र का शुभारंभ-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 20 at 4.51.31 PM

 

अलीराजपुर,
69 वां अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के तहत कृभको के सहयोग से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र का शुभारंभ दी विपणन सहकारी संस्था मर्यादित अलीराजपुर मे दिनांक 20-11-2022 को किया गया।

अलीराजपुर , कृभको प्रतिनिधि एस.के.पाल द्धारा बताया गया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत अलीराजपुर जिले के किसानों को सुचारू रूप से नगद खाद उपलब्ध हो तथा किसानों की सुविधा हेतु मार्केटिंग सोसायटी अलीराजपुर को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र /कृभको खाद वितरण केन्द्र के रूप मे प्रारंभ कृभको के सहयोग से हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता चौहान सहकारिता सी.ई.ओ.अलीराजपुर, तथा राजेश राठौड़ नोडल अधिकारी जिला सह.के.बैक, अनिल दुबे नोडल विपणन संघ , कैलाश सिसोदिया अंकेक्षक, खुमला जमरा प्रबंधक मार्केटिंग अलीराजपुर, एवं गणमान्य नागरिक व किसान उपस्थित रहे।WhatsApp Image 2022 11 20 at 4.51.32 PM
इस केंद्र पर कृभको व अन्य कंपनियों के उन्नत खाद बीज, जैविक खाद, तरल यूरिया, तरल एन.पी.के. शासन के नियम अनुसार उचित मूल्य पर नगद मे उपलब्ध करवाऐ जावेगें।

Share This Article
Leave a Comment