जबेरा/ नोहटा थाना अंतर्गत भैंसखार घाटी पर बाइक स्लिप होकर गहरी खाई गिरने की वजह से दर्दनाक हादसा सामने आया है नोहटा थाना अंतर्गत बिजोरा खमरिया निवासी हिम्मत पिता नन्हे सिंह लोधी उम्र 68 वर्ष सुबह 9:00 बजे घर से बाइक से निकला था जैसी भैंसखार घाटी चढ़ते वक्त बाइक अनियंत्रित बाइक सहित वृद्ध गहरी खाई में जा गिरा गहरी खाई मैं वृद्ध के गिरने की वजह से किसी का ध्यान खाई में पड़ी बाइक वृद्ध की ओर नहीं गया और वृद्ध की खाई में तड़पते की मौत हो गई जब किसी राहगीर की नजर खाई मैं गिरे बृद्ध पर पड़ी तो हंड्रेड डायल को इसकी सूचना दी गई वही मृतक वृद्धि के मझले लड़के को भी हादसे की जानकारी दी गई हंड्रेड डायल से मिली पॉइंट के बाद नोहटा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने घटनास्थल पर प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र दुबे को जांच के लिए पहुंचाया प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र जी ने बताया बिजोरा खमरिया निवासी 68 वर्षीय हिम्मत पिता नन्हे सिंह लोधी सुबह 9:00 बजे अपने घर से निकले थे जिनकी बाइक भैंस खार घाटी पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की वजह से मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई थी घटनास्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है हादसे की विवेचना जारी है