पत्रकार के साथ अमानवीय व्यवहार बेहद निंदनीय-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 07 at 6.46.15 PM

 

भोपाल 7 अप्रैल, 2022
विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सीधी पुलिस द्वारा पत्रकार कनिष्क तिवारी के साथ किये गए अमानवीय व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि पुलिस का यह व्यवहार न केवल पुलिसिया आतंक को दर्शाता है बल्कि प्रदेश की भाजपा सरकार का मीडिया के प्रति उसकी सोच को भी प्रदर्शित करता है|
अजय सिंह ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने अपराध किया है तो उसकी सजा के लिए संवैधानिक व्यवस्थाएं हैं जिनके माध्यम से अपराध करने वाले व्यक्ति को सजा दी जाती है| लेकिन सीधी में एक पत्रकार के कपड़े उतरवाकर उसके फोटो वायरल कर उसके साथ जो अमर्यादित व्यवहार किया गया उससे पुलिस का वास्तविक और गैरजिम्मेदाराना चेहरा सामने आया है |
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जिसमे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर सीधा हमला किया गया है ! श्री अजय सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से यह साबित होता है कि प्रदेश सरकार पुलिस के माध्यम से मीडिया साथियों पर दहशत का वातावरण निर्मित कर अपनी मर्जी चलाना चाहती है |

Share This Article
Leave a Comment