जिला कटनी – 29 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराया जाएगा। जिले की जनपद पंचायतों की 407 ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को उत्सवी माहौल में गृह प्रवेश कराया जाएगा। गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन ग्राम, जनपद व जिला स्तर पर किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण होगा।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले की 407 ग्राम पंचायतों में गृहप्रवेश कार्यक्रम को लेकर एक-एक एक नोडल अधिकारी और उनके सहयोगी कर्मचारी के रूप में सचिव व रोजगार सहायक की ड्यूटी लगाई है, जो गृह प्रवेश कार्यक्रम के लिए चयनित स्थल पर उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए गृह प्रवेश कार्यक्रम, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के वर्चुअल उद्बोधन के बाद हितग्राहियों को स्थानीय परंपराओं के अनुसार गृह प्रवेश कराएंगें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों से एक-एक पौधा रोपण कराने व उसकी सुरक्षा की व्यवस्था कराने के भी निर्देश प्रदान किए हैं।
सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे द्वारा कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों, ग्राम वासियों, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार और मुनादी करवाकर, अन्य माध्यमों से लोगों को सूचना देने के निर्देश दिए हैं। श्री गोमे ने बताया कि चिन्हित कार्यक्रम स्थल पर निर्देशानुसार समुचित व्यवस्थाएं कराने के निर्देश सीईओ जनपद व ग्राम पंचायतों को दिए गए हैं। हितग्राहियों को गृह प्रवेश उत्सव के दिन ही आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ अन्य संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रता के अनुसार प्रदान करने के भी निर्देश प्रदान किए गए हैं।