भाजपा के 42 में स्थापना दिवस करकेली समुदाय भवन में धूमधाम से मनाया गया रहे युवा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित-आँचलिक ख़बरें-दीपक बिश्वकर्मा

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 06 at 8.32.15 PM

करकेली, करकेली समुदाय भवन में युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनुभव शुक्ला के नेतृत्व में भाजपा के 42 में स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से स्थानीय समुदाय भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर बनाया गया इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय व पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर पुष्पगुच्छ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति गया दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकृपाल नापित व विशिष्ट अतिथि शंकर निगम के उपस्थिति में कार्यक्रम मनाया गया मुख्य अतिथि ने कहा भाजपा एक आदर्श पार्टी के रूप में जानी जाती है और युवा यह सीख ले कि हम अपने संगठन को मजबूत करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने की गति प्रदान करना चाहिए सदैव हमें दूसरों को सहयोग के साथ सद्भाव प्रेम से पार्टी के विचारों पर चलना चाहिए.WhatsApp Image 2022 04 06 at 8.32.16 PM

शंकर निगम ने भी अपने विचार में कहें आज भाजपा का 42 स्थापना दिवस बनाया जा रहा है यह बड़े गर्व की बात है युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह गहरवार ने भाजपा स्थापना दिवस पर अपने वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित कर कहां है कि आज बड़ी खुशी की बात है इतने बरसों से भाजपा पार्टी ने देश के लिए क्या कुछ नहीं किया आज जो शक्ति के रूप में उभर कर सामने आई हैं इसका जीता जागता उदाहरण आज देश में विकास की गंगा बह रही है.
** युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनुभव शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा 6 अप्रैल 1980 में भाजपा पार्टी का गठन हुआ था तब से लेकर आज तक लोगों ने संघर्ष करते हुए आज पार्टी को उस मुकाम तक पहुंचाया है जहां आज देश में भाजपा सरकार सत्ता में है और देश में विकास की गंगा की धारा वही है चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो चिकित्सा का क्षेत्र हो विकास की बात हो देश में पूरे आयामों पर भारतीय जनता पार्टी अपनी ईमानदारी लगन निष्ठा के साथ देश के उन हितग्राही आम लोगों को लाभ पहुंचा रही है 42 वां स्थापना दिवस पर पार्टी के प्रति नारे लगाते हुए देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया जिससे आज पूरे देश में शांति और सद्भाव का प्रेम वातावरण निर्मित है इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद तिवारी, करकेली मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष बुद्धसेन कोल, प्रदीप नापित, धीरू सिंह रघुवंशी, नामदेव, युवा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता स्थापना दिवस के अवसर पर रहे उपस्थित.

Share This Article
Leave a Comment