जिले में माइनिंग विभाग के सह पर रेत निकासी में नदियो का सीना किया जा रहा छल्ली
सिंगरौली अगर बात की जाए अवैध रेत परिवहन की तो सिंगरौली जिले का नाम सबसे पहले आता है चाहे नदी नाले हो या प्रतिबंधित सोन घड़ियाल क्षेत्र हर जगह से अवैध रेत निकासी का काम माइनिंग अधिकारी के रहमो करम पर दिन दुगना रात चौगुना चल रहा है इतना ही नही पी सी मशीन के द्वारा रेत निकासी कर नदियों का सीना छल्ली करने में रेत माफिया कोई कसर बाकी नही छोड़ रहे हैं ,लेकिन करे भी तो क्यो नही जब रेत माफियाओ के सर पर माइनिंग अधिकारियो का हाथ जो रहता है वही सिंगरौली जिले के प्रतिबंधित सोन घड़ियाल नदी से भी रेत का अवैध परिवहन जोरो पर चल रहा है लगातार मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से रेत माफियाओ द्वारा दूसरे राज्य उत्तर प्रदेश ,बिहार में रेत बेचने का काम किया जा रहा है अगर इसी तरफ से सिंगरौली जिले में नदियों का दोहन करके पी सी मशीनो से रेत का अवैध परिवहन दूसरे राज्यो में होता रहा तो वह दिन दूर नही जब सिंगरौलीवासियो को अपने मकान बनाने के लिए दूसरे राज्यो से कई गुना ऊंचे दामों में रेत मंगवाना पड़ेगा