बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में दरोगा बनकर सेवानिवृत्त फौजी कई दिनों से बड़ा बाईपास पर चेकिंग कर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। मंगलवार को उसने एक होमगार्ड को रोककर उससे चालान के नाम पर पैसे की मांग कर दी। इससे उसकी पोल खुल गयी। होमगार्ड ने उसकी सूचना पुलिस को दे दी। इससे उसकी पोल खुल गयी। होमगार्ड की सूचना पर रामगंगा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए।
आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन बाद में लोगों की मदद से पुलिस ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस को फर्जी आईकार्ड और चोरी की गई लग्जरी कार बरामद हुई हैं। बिथरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बताते हैं कि डोहरा रोड और बड़ा बाईपास मार्ग पर दो दिन से पुलिस के अवैध वसूली की शिकायतें अधिकारियों तक पहुंच रही थीं। चौकी इंचार्ज समेत अन्य अधिकारी परेशान थे कि आखिरकार वसूली कर कौन रहा है। इत्तफाक की बात, मंगलवार को होमगार्ड से चेकिंग में जब रुपए मांगे तो आरोपी पकड़ लिया गया। होमगार्ड समेत अन्य लोगों ने भी चेकिंग करने के दौरान दरोगा से तैनाती का स्थल पूछा था।
आरोप है कि दरोगा ने खुद को रामगंगा नगर चौकी का नया इंचार्ज बताया। लेकिन चेकिंग की जद में फंसे तमाम लोग उसकी हरकतों को देखकर शक करने लगे थे। रामगंगा चौकी इंचार्ज कमलेश त्यागी ने फर्जी दरोगा को हिरासत में लेकर बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर मनोज त्यागी को सूचना दी। इंस्पेक्टर ने फर्जी दरोगा की पुलिस लिखी कार कब्जे में ले ली। उसे बिथरी चैनपुर थाने लाया गया। पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि वह अलीगढ़ का रहने वाला है।
अपना नाम लाखन सिंह बताया। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उसने कई जगह पुलिस की वर्दी पहनकर चेकिंग के नाम पर वसूली की। दो दिन पहले वह बरेली में एक रिश्तेदारी के यहां आया था। उसने रामगंगा नगर चौकी के कुछ कदम दूरी पर खड़े होकर चेकिंग कर वसूली शुरू की। बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर मनोज त्यागी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नोएडा से चोरी की थी लग्जरी कार
इंस्पेक्टर मनोज त्यागी ने बताया कि आरोपी रिटायर्ड फौजी है, जोकि चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी ब्रेजा कार पर नीली बत्ती व पुलिस कलर लगा कर रोड पर फर्जी दरोगा बनकर चेकिंग करता था। बताया गिरफ्तार आरोपी से नोएडा से चोरी मारुति ब्रेजा कार, फर्जी नंबर प्लेट, अन्य फर्जी दस्तावेज, प्रपत्र बरामद हुए हैं।
पांच सौ रुपये की हो रही थी वसूली
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि डोहरा पर एक युवक खुद को दरोगा बताकर चेकिंग के नाम पर लोगों से वसूली करता था। वह मास्क के नाम पर पांच सौ रुपये वसूल रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी युवक के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
बाइट एस पी सिटी राजेन्द्र कुमार
नोएडा से चोरी की थी लग्जरी कार
इंस्पेक्टर मनोज त्यागी ने बताया कि आरोपी रिटायर्ड फौजी है, जोकि चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी ब्रेजा कार पर नीली बत्ती व पुलिस कलर लगा कर रोड पर फर्जी दरोगा बनकर चेकिंग करता था। बताया गिरफ्तार आरोपी से नोएडा से चोरी मारुति ब्रेजा कार, फर्जी नंबर प्लेट, अन्य फर्जी दस्तावेज, प्रपत्र बरामद हुए हैं।
पांच सौ रुपये की हो रही थी वसूली
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि डोहरा पर एक युवक खुद को दरोगा बताकर चेकिंग के नाम पर लोगों से वसूली करता था। वह मास्क के नाम पर पांच सौ रुपये वसूल रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी युवक के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।