डी.आर.पी. ने जीती जिला कबड्डी स्पर्धा-आंचलिक ख़बरें-विवेक कंठाली

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 215

नेहरू युवा केन्द्र खरगोन की जिला स्तर खेल स्पर्धा संपन्न।
खेलकूद स्वस्थ रहने के लिए तो परमावश्यक है, साथ ही यह आपके उज्ज्वल भविष्य का परिचायक भी है। याद रखें मेहनती ओर संघर्षवान जीवन मे कभी असफल नही होते। नेहरू युवा केन्द्र खरगोन के द्वारा आयोजित जिला खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक पूनम कुमारी ने कहा कि खेल में जीत का जज़्बा और प्रतिस्पर्धियों का सम्मान दोनों होना जरूरी है। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, 100,400 मी.दौड, वालीवाल, सहित खेलो में दो सौ से ज्यादा युवाओ ने हिस्सा लिया। खो में बाल शिक्षा निकेतन और कबड्डी में डी.आर.पी.लाइन ने भीकनगांव युवा मंडल को पराजित कर जीत हासिल की। 400मीटर में अनिल सोलंकी और अनिल मंडलोई ने बाजी मारी।
इस अवसर पर सभी विजेता,उपविजेता को अतिथियों क्रमशः जिमी सर एरिया मैनेजर बंधन बैंक और जिला समन्वयक पूनम कुमारी, जनजातीय विभाग के श्री रावत ने ट्राफी प्रदानकर समानित किया।

Share This Article
Leave a Comment