झुंझुनू-पीड़ित मानव की सेवा सबसे बड़ा धर्म : जैन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 398 हुए लाभान्वित

झुंझुनू।महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू एवं केडिया हॉस्पिटल झुंझुनू के संयुक्त तत्वाधान में सीताराम केडिया व उनकी धर्म पत्नी की पुण्य स्मृति में केडिया परिवार के आर्थिक सौजन्य से विशाल नि:शुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन केडिया हॉस्पिटल झुंझुनू में किया गया।शिविर का उद्घाटन जिला कलेक्टर रवि जैन व जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर जैन ने कहा कि पीड़ित मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।तथा इस तरह के चिकित्सा शिविर आयोजन से गरीब जरूरतमंद का भला होता है।शिविर में 398 मरीजों ने लाभ उठाया,जिसमें 37 एंडोस्कोपी,58 यूएसजी,86 2D इको,उच्च रक्तचाप, मधुमेह शुगर आदि की नि:शुल्क जांच कर दवाइयां दी गई।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ उमेश केडिया (जनरल फिजिशियन)डॉ नीलम केडिया प्रसूति रोग,डॉ प्रवीण केडिया हड्डी एवं जोड़ रोग,डॉ मुकेश यादव एमडी,मेडिसिन डीएम (कार्डियोलॉजिस्ट)डॉ शंकर ढाका एमडी मेडिसिन (यूसीएमएस)डॉ आर आर चौधरी बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ ने
शिविर में निःशुल्क सेवाएं दी।इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के झुंझुनू जिलाध्यक्ष डॉ एसएन शुक्ला,डॉ नीरू खींचा,श्यामसुंदर जालान,जाकिर अली सिद्दीकी,नितिन अग्रवाल,जोन सचिव पुष्कर जांगिड़,नागर मल जांगिड़,महेश कुमार मूंड,सत्यदेव दडिया, गोविंद कुमावत,शकुंतला पुरोहित,नरेंद्र खेदड़, कृपाशंकर बावलिया,पंकज जालान,रमेश चंद्र शर्मा,ओमप्रकाश ककरानीया,राम गोपाल शर्मा,कालूराम खींची,महेश केडिया,संजय केडिया,सुनील कटेवा तथा केडिया अस्पताल स्टाफ उपस्थित था।

Share This Article
Leave a Comment