मोहारी टोल प्लाजा में गुंडों का आतंक-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 28

रानी बागरी जो भाजपा की वरिष्ठ नेता मोहारी टोल प्लाजा सतना से नागौद से अपने इनोवा कार से नागौद परिवार सहित जा रही थी जहां पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर गाड़ी रोकी और पैसे की मांग करने लगे जबकि उनके वाहन का पास 21 नवंबर तक बना है इस बात को मैनेजर चंदन सिंह और अजय सिंह ने देखने से भी मना कर दिया और पैसे का दबाव बनाने लगा अगर इसी तरह सतना में लूट का खसूट अगर होती रही और महिलाओं से बदतमीजी होती रही तो सतना जिला गुंडों का आतंक बन जाएगा

Share This Article
Leave a Comment