रानी बागरी जो भाजपा की वरिष्ठ नेता मोहारी टोल प्लाजा सतना से नागौद से अपने इनोवा कार से नागौद परिवार सहित जा रही थी जहां पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर गाड़ी रोकी और पैसे की मांग करने लगे जबकि उनके वाहन का पास 21 नवंबर तक बना है इस बात को मैनेजर चंदन सिंह और अजय सिंह ने देखने से भी मना कर दिया और पैसे का दबाव बनाने लगा अगर इसी तरह सतना में लूट का खसूट अगर होती रही और महिलाओं से बदतमीजी होती रही तो सतना जिला गुंडों का आतंक बन जाएगा
मोहारी टोल प्लाजा में गुंडों का आतंक-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
