सीएम ने बायोफ्लोक्स सिस्टम का किया निरीक्षण-आंचलिक खबरे-नजीर आलम के साथ राहुल झा

News Desk
2 Min Read
hqdefault

-जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत सीएम नीतीश कुमार पिपरा प्रखंड के सखुआ गांव पंहुचे।जहां उन्होंने सुखआ गांव स्थित ओम साईं एक्वा फॉर्म में मतस्य पालन के लिए लगे बायोफ्लॉक सिस्टम का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने फॉर्म के संचालक मुनींद्र झा एवं सुनींद्र कश्यप के साथ बायोफ्लेक्स सिस्टम के माध्यम से होने वाले मत्स्य उत्पादन को लेकर बातचीत की। साथ ही मौजूद विभागीय सचिव को इसे विकसित करने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर फॉर्म के संचालक ने कहा यह बिहार का पहला सबसे बड़ा बायोफ्लेक्स सिस्टम है जिसमें 65 हजार लीटर की क्षमता है।इस दौरान मुख्यमंत्री ने बायोफ्लेक्स सिस्टम यूनिट का फीता काटकर उदघाटन किया ।सीएम ने विभगिया सचिब और अधिकारी के साथ 40 एकड़ में बने पोखर का निरीक्षण किया और साथ ही डीएम महेंद्र कुमार को निर्देश दिया कि इसे सौ एकड़ में विकसित करने की दिशा में पहल होनी चाहिए ताकि मतस्य के व्यापक पैमाने पर उत्पादन के साथ लोगों को रोजगार के भी साधन उपलब्ध हो सके ।करीब 20 मिनट तक ओम साईं एक्वा फॉर्म पर निरीक्षण के दौरान सीएम को फॉर्म के संचालक मुनीन्द्र और सुनींद्र झा ने पाग और दुपट्टा से सम्मानित किया इस मौके पर सांसद दिलेश्वर कामत, डीएम महेंद्र कुमार,एसपी मनोज कुमार सहित मतस्य विभाग और कृषि विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे।निरीक्षण के बाद सीएम ने राजा पोखर के समीप बने मंच से जनसभा को संबोधित किया।

Share This Article
Leave a Comment