दुलारी सामाजिक सेवा समिति ने सामाजिक कार्य में अपने 7 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं | हमने शुरुआत की थी तब से सिर्फ एक कार्य खाना बचाओ जीवन बचाओ पर लेकर चल रहे थे | आज सातवी वर्षगांठ पर दुलारी सामाजिक सेवा समिति के कई सारे प्रोजेक्ट चल रहे हैं | विभिन्न मंचों पर सम्मानित होकर दुलारी को बहुत मजबूती प्राप्त हुई है |इसलिए सबसे पहले ईश्वर का धन्यवाद करना चाहिए| उसने हमें इस लायक बनाया है जो मानव शरीर प्राप्त कर समाज के लिए कुछ काम कर सके हैं | आज दुलारी सामाजिक सेवा समिति के सभी सदस्यों ने हवन-पूजा किया| जिसमें दुलारी सामाजिक सेवा समिति द्वारा संचालित निशुल्क चिकित्सा सेंटर पर अपनी निस्वार्थ सेवा प्रदान कर रहे हैं डॉक्टर, प्रौढ़ शिक्षा चलाने वाले सदस्य भी उपस्थित रहे तथा शहर के गणमान्य नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया| दुलारी सामाजिक सेवा समिति की महासचिव मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि आज से हमारे इस B-8 श्याम पार्क एक्सटेंशन साहिबाबाद कार्यालय दुलारी निशुल्क चिकित्सा सेंटर पर डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा निशुल्क फिजियोथैरेपी परामर्श प्रदान किया जाएगा| आजकल सभी उम्र के लोगों में शारीरिक परेशानियों बढ़ती जा रही है जिसमें फिजियोथेरेपी की मांग को देखते हुए यहां फिजियोथैरेपी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है| जिससे सबसे ज्यादा बुजुर्ग और जरूरतमंदों को लाभ प्राप्त होगा| दुलारी सामाजिक सेवा समिति स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत प्रत्येक माह निशुल्क मेडिकल शिविर लगाती आ रही है | जल्दी ही एक बड़ा निशुल्क मेडिकल शिविर निशुल्क चिकित्सा सेंटर पर आयोजित किया जाएगा| यदि आप सभी शुभचिंतकों का सहयोग प्राप्त होगा तो दुलारी सामाजिक सेवा समिति एक कदम स्वास्थ्य की ओर और बढ़ाने में कामयाब होगी| समाज में ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को लाभ प्राप्त हो पाएगा | आज के इस कार्यक्रम में राधिका शर्मा, राहुल शर्मा,, डॉक्टर जितेंद्र कुमार ,परवीन्दर सिंह पंकज, राधा शर्मा ,अरुण गुप्ता, महाराज सिंह, डॉ राजन, मीनाक्षी शर्मा, मदन सिंह , विजय शर्मा , पंडित मनीष मिश्रा तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे जिन्होंने ईश्वर का प्रसाद और आशीर्वाद प्राप्त किया|
ग़ाज़ियाबाद-दुलारी समाजिक सेवा समिति ने दी फिजियोथैरेपी की सुविधा-आंचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव
