2300 करोड़ की लागत कि परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 4

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित, सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में, प्रदर्शनी का अवलोकन और 2,300 करोड़ की लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं, लोकार्पण किया गया. माननीय नितिन गडकरी तो अद्भुत हैं। हमने पौराणिक कथाओं में कल्प वृक्ष और कामधेनु के विषय में पढ़ा है, उनसे जो भी मांगों, वह मिल जाता था। हमारे लिए गडकरी जी कल्प वृक्ष की भांति हैं, इनसे भी जब मैंने अनुरोध किया, इन्होंने कभी मना नहीं किया। नितिन गडकरी आपने यह सिद्ध कर दिया कि, जहां चाह होती है, वहां राह को निकलना ही पड़ता है। असंभव शब्द आपके शब्दकोश में नहीं है।
2014 के बाद से मध्यप्रदेश में जो कार्य हो रहे हैं, या होने वाले हैं या जो स्वीकृत हुए हैं, कुल मिलाकर लगभग ढाई लाख करोड़ रुपये नितिन गडकरी ने स्वीकृत किये हैं। मध्यप्रदेश का एनएचएआई का 8 हजार करोड़ रुपये का बजट हुआ करता था, ढाई लाख करोड़ का काम देखकर आश्चर्य होता है। नितिन गडकरी से हमने चंबल के बीहड़ों में राष्ट्रीय राजमार्ग का अनुरोध किया, आपने उसे भी स्वीकृत कर दिया। जल्द ही चंबल में राष्ट्रीय राजमार्ग बनेगा और हम यहां इण्डस्ट्री लायेंगे।
माननीय नितिन गडकरी, आपसे एक और अनुरोध है कि अब केवल जमीन पर नहीं, हवा में परिवहन की व्यवस्था की ओर इंदौर बढ़े। केबल कार जैसी सुविधा इंदौर में प्रारंभ हो जाये, यही आपसे आग्रह करता हूं। पार्किंग की समस्या धीरे-धीरे सभी स्थानों पर बढ़ रही है। अतः आपसे से अनुरोध करता हूं कि कि इंदौर से मल्टीपार्किंग प्लाजा की शुरुआत की जाए

Share This Article
Leave a Comment