अमरपाटन – रंग पंचमी के त्यौहार के दिन रामनगर मैं मनाया गया, होली मिलन समारोह, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप मैं रहे मौजूद, विक्रमादित्य सिंह मित्र मंडली द्वारा किया गया था कार्यक्रम का आयोजन, होली मिलन समारोह मैं संगीत मय भजन की हुई प्रस्तुति, कार्यक्रम मैं रैगाव विधायक कल्पना वर्मा, पूर्व विधायक ऊषा चौधरी, पूर्व महापौर पुष्कर सिंह तोमर, डॉ आशीष गर्ग सहित कॉंग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं, आमजन रहे मौजूद.