20 अप्रेल को 21 स्थानों पर संजीवनी स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
logo

 

शिविर स्थल पर ग्रामीणजन निःशुल्क अपने स्वास्थ्य की जांच, ईलाज, आयुष्मान कार्ड, संजीवनी कार्ड बना सकेंगे
झाबुआ 19 अप्रेल, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि संजीवनी कैम्प 20 अप्रैल को जिले के सभी विकास खण्डों मे निर्धारित स्थान पर आयोजित किए जाए। जिसके लिए पर्याप्त व्यवस्था डॉक्टर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जावे। ग्रामीण क्षेत्रों में इन कैम्पों के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप किया जाए। बीमारी की अवस्था में ईलाज उपलब्ध कराया जाए। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड शतप्रतिशत बन जाए। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
दिनांक 20 अप्रेल को जहां संजीवनी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएगें जिसमें विकास खण्ड मेघनगर में ढेबर, डुन्डका, कचलदरा, नोगांवा, कल्याणपुरा क्षेत्र में कईडावद बडी, गोपालपुरा, नरवलिया, पिपलिया, रामा विकास खण्ड में रोटला, महुलीपाडा, पेटलावद विकास खण्ड में विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर होने से संजीवनी स्वास्थ्य शिविर निरस्त, राणापुर विकास खण्ड में भूतखेडी, बन, भूरिमाटी, पूवाला, थांदला विकास खण्ड में हेडावा, मछलई माता, चापनेर सेमलिया, नारेला में आयोजित होंगे।
कलेक्टर मिश्रा ने आव्हान किया है कि इस संजीवनी कैम्प में अधिक से अधिक ग्रामीण उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाए। अपना आयुष्मान कार्ड बनाए। इस संबंध में कोई समस्या हो तो अवगत कराया जा सकता है।

Share This Article
Leave a Comment