इंसान की इंसानियत कहां गई जहां जानवरों के ऊपर गुंडागर्दी की जाती है.
अमरपाटन – बेजुबान पशु के साथ दिखाई क्रूरता, खरामसेड़ा मोड़ में कैलाश साहू के गोदाम के पास दर्जन भर लोगो गाय के ऊपर डंडा बरसते नजर रहे है. वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं , मारने वाला भी धर्म का चोला ओढ़ कर अकसर रैलियों में नजर आता हैं.