चोरी गई पिकअप को 24 घण्टे के अंदर शासन पुलिस चौकी द्वारा किया गया बरामद आरोपी हुआ गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 30 at 10.50.16 AM

 

सिंगरौली /शासन चौकी क्षेत्र अंतर्गत फरियादी राममिलन शाह पिता रामबरन शाह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सिद्धीखुर्द चौकी सासन थाना बैढ़न जिला सिंगरौली द्वारा दिनांक 28/07/2022 को चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27/07/2022 की दरम्यानी रात को घर के बाहर खड़ी पिकअप क्र. MP 66 G 0630 अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। मुझे 28/07/2022 की सुबह देखा तो घर के बाहर खड़ी पिकअप नही मिली।

राममिलन शाह की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सासन मे धारा 379 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा आरोपियों की त्वरित पतारसी हेतु निर्देश दिए।

उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वैढन अरुण पाण्डेय द्वारा त्वरित एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। टीम द्वारा गम्भीरतापूर्वक तलाश करते हुए पाया आरोपी सुनील कुमार शाह पिता लल्लू प्रसाद शाह उम्र 20 वर्ष निवासी गड़हरा चौकी सासन थाना वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) व अपचारी बालक को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से पिकअप क्र. MP-66 G 0630 को बरामद की गई। आरोपी को पुलिस कब्ज़े में लेकर जांच में जुटी हैं।

उपरोक्त कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम चौकी प्रभारी शासन उनि. संदीप नामदेव, श्यायसुंदर, संजय यादव, अनिल, सुरेन्द्र, हेमराज, प्रवेश, लल्लू, मनोज, मुनेन्द्र मिश्रा, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Share This Article
Leave a Comment