पोषण आहार के पैकेट प्रदान किए गए
झाबुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष-2025 तक ‘‘टीबी मुक्त भारत’’ के संकल्प, जिसके अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा क्षय रोग निदान मंे अच्छा कार्य चल रहा है, उसमें सामाजिक संगठन भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर सहयोग कर रहे है।
इसी क्रम में सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ द्वारा जिले के 25 टीबी रोगियों को गोद लिया गया एवं उन्हें निक्षय मित्र बनाया गया है। 6 महीने तक लगातार रोगियों का उपचार किया जाएगा एव उनकी देखरेख की जाएगी। साथ ही हर माह उन्हें पोषण आहार भी प्रदान किया जाएगा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनका चेकअप निरंतर किया जाएगा। टीबी मुक्त होने के बाद सामाजिक महासंघ 25 रोगियों को पुनः गोद लेगा एवं उनका स्वास्थ्य पोषण आहार अपने स्तर पर करेगा।
पोषण आहार के पैकेट प्रदान किए गए
कार्यक्रम अवसर पर सामाजिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, सेवाभावी एवं समर्पित हरिश शाह आदि उपस्थित रहे। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने सभी टीबी रोगियों को गुड़, चना, ड्रायफूट, दलिया, विटामिन मिनरल्स पाउडर, आटा दाल आदि पोष्टिक आहार के पैकेट प्रदान कीए । साथ ही संस्था के उक्त कार्य की सराहना की।