कबीरदास जी भारतीय समाज सुधारक और प्रेरक के रूप में आज भी प्रासंगिक है-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 15 at 7.03.59 PM

नागौद पतवारा में यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह की उपस्थिति में धूमधाम से संत कबीर जयंती मनाई गयी।सर्वप्रथम डॉक्टर रश्मि द्वारा कबीर जी की पूजा-अर्चना एवं आरती कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।डॉक्टर रश्मि सिंह ने कहा कि कबीर एक व्यक्ति होने के बजाय व्यक्तित्व हैं. कबीर जो न हिन्दू हैं और न मुसलमान. कबीर जो दुनियावी होने के बावजूद जाति-धर्म से ऊपर हैं. दुनिया को आईना दिखाते कबीर. समाज में व्याप्त कुरीतियों पर कुठाराघात करते कबीर. WhatsApp Image 2022 06 15 at 7.03.58 PMएक ऐसी शख्सियत जिस पर हिन्दू और मुसलमान दोनों दावा करते हैं और वह हर तरह के जात-पात से ऊपर उठ गया है. जब पूरी दुनिया के लोग मोक्ष के लिए काशी की ओर जाते हैं तो कबीर काशी छोड़ कर मगहर की ओर चले जाते हैं. एक जुलाहे का काम करने वाला शख्स जिस पर न जाने कितने ही लोग डॉक्टरेट कर चुके हैं..।रश्मि सिंह ने कहा कि कबीरदास जी के दोहे मानव के निराश से भरे हुए जीवन में आशा, उम्मीद और मनोबल से भरकर संयम से सफलता प्राप्त करने की भी प्रेरणा देते हैं।कार्यक्रम का संचालन कनछेदी कोरी एवं आभार रावेंद्र बुनकर द्वारा किया गया।प्रमुख रूप से कोरी समाज अध्क्श कनछेदी कोरी, सज्जों बाई,रामाश्रय कोरी, पुरशोत्तम कुशवाहा, क़ैदीलाल कोरी, संतोष कोरी,सतीश कोरी, आकाश कोरी,सुनील कोरी,जगतधारी कोरी आदि उपस्थित रहें।

Share This Article
Leave a Comment