उत्तर प्रदेश जिला औरैया, नवविवाहिता की हुई मौत, ससुरालीजनों पर दहेज की मांग को लेकर हत्या किए जाने का मृतका के परिजनों ने लगाया आरोप-आंचलिक ख़बरें-आकाश

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 16 at 6.26.15 PM

 

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के डोरी का पुरवा गांव में दहेज के खातिर एक नवविवाहिता के ससुराल वालों पर हत्या किए जाने का आरोप लगा है। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि औरैया कोतवाली के पढ़ीन दरवाजा नेहरू इंटर कॉलेज रोड निवासी रामू राजावत ने अपनी बहन विभु की शादी 21 जनवरी 2022 को सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव डोरी का पुरवा की थी। जिसके बाद 13 दिसंबर की देर रात संदिग्ध हालत में उनकी बहन की मौत की सूचना मिली। इसके बाद परिजन जब बेटी की ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । वही पीड़ित परिजनों की तहरीर पर ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Share This Article
Leave a Comment