कांग्रेस ने कि घर चलो “घर-घर चलो” अभियान की शरुआत-आंचलिक ख़बरें-इरफ़ान खान

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 64

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे ” घर चलो घर – घर चलो “अभियान एवं महा सदस्यता अभियान के अंतर्गत पोहरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा पोहरी विधानसभा के कई गांव और नगर परिषद क्षेत्र के जाखनोद , आमई, अमरपुरा , नानोरा, रंधीर, बेहटा-बेहटी, मुबारिकपुर , बूरखेड़ा , झिरी आदि गांव में पहुँचकर
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशन में ए अभियान चलाया जा रहा है 15 महीने जो कांग्रेस सरकार सत्ता में रही और जो जनता के लिए काम किया जैसे पेंशन 300 मिलती थी उसे 600 किया और किसानों का कर्ज माफ किया इन सभी चीजों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच पहुंच रही है कमलनाथ के कार्यकाल की जन हितेषी योजनाओं से जनता जनार्दन को रूबरू कराया एवं महासदस्यता अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आफाक अंसारी, विधानसभा प्रवक्ता संजीव शर्मा , जिला महासचिव, अरविंद धाकड़ दुल्हारा जिला महासचिव, लखपत धाकड़ चकराना ब्लॉक उपाध्यक्ष समद खान झिरी
अनेक कार्यकर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

 

Share This Article
Leave a Comment