कृषि विभाग के पीछे बालाजी धाम पर स्थित मातंगी धाम पर मां मोढ़ेष्वरजी का 15वां पाटोत्सव 2 एवं 3 फरवरी को, विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 19 at 5.36.03 PM

 

झाबुआ। शहर के राजगढ़ नाका पर कृषि विभाग के पीछे बालाजी धाम पर स्थित मातंगी धाम पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माता रानी का पाटोत्सव दो दिवसीय आयोजन के रूप में मनाया जाएगा।
जानकारी देते हुए बालाजी धाम ट्रस्ट एवं मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट से जुड़े राकेश त्रिवेदी ने बताया कि इस वर्ष मां मोढ़ेष्वरजी का 15वां उत्सव मनाया जाना है। इस उपलक्ष में दो दिवसीय आयोजन में 2 फरवरी, गुरूवार सुबह 11 बजे से मंदिर के शिखर पर कलष स्थापना, 11.40 बजे से माता रानाजी की प्रतिमा का जलाभिषेक बाद दोपहर 12.15 बजे से नवचंडी यज्ञ बाद दोपहर 3 बजे से महिला संगीत रखा गया है। शाम 5.30 बजे से सुंदरकांड पाठ एवं रात्रि 9.30 से 11.30 बजे तक भजन संध्या होगी। 2 फरवरी की रात मातारानी का जगराता रखकर गिरिषि सिगिंग क्लब द्वारा माता के समुधर भजनों और गीतों से समां बांधा जाएगा।
समाज की गोष्ठी एवं महाआरती होगी
अगले दिन 3 फरवरी, शुक्रवार सुबह 7.30 बजे से पुनः नवचंडी यज्ञ शुरू होकर दोपहर 11 बजे पूर्णाहूति होगी। 11.15 बजे महाआरती का आयोजन होगा। 11.45 बजे समाज की गोष्ठी बाद दोपहर 12.15 से 2 बजे महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। उक्त संपूर्ण आयोजन के लाभार्थी मातारानी के असीम भक्त श्रीमती ज्योति शशिकांत त्रिवेदी है। आयोजक बालाजी धाम ट्रस्ट एवं मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट ने भक्तजनों से पधारकर लाभ लेने हेतु अपील की है।

Share This Article
Leave a Comment