सिर चढ़कर बोला शराब का नशा: शराब पीकर प्रधान आरक्षक ने एसपी कार्यालय में किया जमकर हंगामा-आंचलिक ख़बरें-अमजद खान

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 04 at 10.45.37 PM

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन के एसपी कार्यालय में शराब पीकर प्रधान आरक्षक भेरू लाल ने जमकर हंगामा किया. शराब के नशे में एसपी कक्ष के बाहर हंगामे से रोकने के लिए पहुंचे, तो प्रधान आरक्षक ने हंगामा तेज कर दिया. पुलिसकर्मी नशे में धुत आरक्षक को कपड़े से हाथ बांधकर गाड़ी पर बैठाकर माधव नगर थाने पर लेकर पहुंचे. एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने प्रधान आरक्षक के खिलाफ जांच के आदेश दिए है.

उज्जैन में ही कुछ दिन पहले माधव नगर थाने में उपनिरीक्षक पांडे ने शराब पीकर माधव नगर थाने में हंगामा किया था. उसके कुछ दिन बाद उन्होंने सुसाइड कर लिया था. आज एक बार फिर पुलिस का शराब के नशे में हंगामे का मामला सामने आया है. उज्जैन के एसपी कार्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक भेरूलाल ने शराब पीकर एसपी कार्यालय में ही जमकर हंगामा कर दिया.

हंगामे की सूचना पर साथी पुलिसकर्मी मनोज कुमार चावड़ा और आनंदी लाल ने काफी देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन शराब के नशे में भेरूलाल ने अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की. साथी पुलिसकर्मी भेरूलाला को समझा कर घर जाने को कह रहे थे.

जब भेरूलाल जाने से मना किया और हाथापाई करने लगा, तो साथी पुलिसकर्मियों ने जबरदस्ती गाड़ी पर बैठाया और उसके हाथ बांधकर माधवनगर थाने पहुंचाया. मामले में एडिशनल एसपी अमृत सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं और मेडिकल करवाने की बात कही है. उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article
Leave a Comment