कलेक्ट्रेट सभागार में योग प्रशिक्षकों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
चित्रकूट।अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में 80 स्थानों पर योग सप्ताह से लेकर योगा दिवस पर आम जनमानस को योगाभ्यास कराने वाले योग प्रशिक्षकों को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया , सम्मान समारोह में 85 योग प्रशिक्षक सम्मानित किए गए, जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा इस बार आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मानवता के लिए योग थीम निर्धारित की गई थी इसी के तहत पूरे देश में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए जनपद चित्रकूट में भी 80 स्थानों पर सफलतापूर्वक योग दिवस मनाया गया लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,इस कार्यक्रम में जिन योग प्रशिक्षकों ने सराहनीय कार्य किया है उन्हें सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया गया और यह जिम्मेदारी दी गई कि वे योग विधा को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे ,योग दिवस तक योगाभ्यास कार्यक्रम सीमित न रहे अभी जो लोग योग से वंचित हैं उन तक योग पहुंचाएं जगह-जगह निरंतर योग कक्षाएं चलती रहें, ऐसा सभी योग प्रशिक्षक प्रयास करेंगे ताकि लोगों के जीवन में योग के प्रति लगाव बढे, योग से तमाम तरह की बीमारियों से लोगों को मुक्ति मिलती है, योग से सकारात्मक सोच विकसित होती है और नकारात्मक सोंच का खात्मा होता है प्रधानमंत्री जी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग विधा को पहचान दिलाई है ,नियमित योग करने से ब्लड प्रेशर मोटापा शुगर जैसी तमाम बीमारियों का खात्मा हो जाता है , योग विधा से लोगों को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है सम्मान समारोह में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह अपर जिला अधिकारी न्यायिक श्रीमती वंदिता श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी सदर (आईएएस) पूजा यादव उपजिलाधिकारी प्रोटोकॉल राजबहादुर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार नोडल आयुर्वेद अधिकारी डॉ आशुतोष त्रिपाठी होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश पांडेय डा.शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ..पतंजलि योग समिति चित्रकूट प्रभारी मंजू केशरवानी नरेंद्र चंद्रवंशी मीरा श्रीवास्तव मनीषा केसरवानी अरविंद केसरवानी पदमा सिंह अनन्या सिंह शंकर प्रसाद यादव पुष्पराज सिंह आयुर्वेद विभाग के योग प्रशिक्षक राजधर यादव सहित 85 योग प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी द्वारा उत्साहवर्धन किया गया. इसके पूर्व योगाभ्यास कार्यक्रम स्थल चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्यमंत्री बृजेश सिंह द्वारा पतंजलि योग समिति से जुड़े योग प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया योग प्रशिक्षकों के सम्मान समारोह की व्यवस्था में नाजिर सदर कलेक्ट्रेट अरुण कुमार शुक्ल का सराहनीय योगदान रहा।