कुएं में शिकारियों ने फेंक दी थी करंट, मरे युवक की लाश बरामद -आंचलिक खबरे-मनीष गर्ग

News Desk
2 Min Read
logo

नादन- देहात थाना क्षेत्र के जरियारी बुलाया गया। उन्होंने अपनी टीम के साथ घटनास्थल कोठिया गांव में जंगली जानवरों के शिकार के लिए का बारीकी से मुआयना कर भौतिक साक्ष्य जुटाए, फैलाए गए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत जिसके बाद लाश को बाहर निकलवाकर मैहर भेजा हो गई, जिसकी लाश कुएं से बरामद की गई। मृतक गया, जहां डॉक्टर टीम ने पोस्टमार्टम किया। दो दिन से लापता था। टीआई पीसी कोल ने बताया कि उमेश पटेल पुत्र लल्ला प्रसाद 30 वर्ष, 1 जनवरी की शाम को खेत की तरफ गया था, लेकिन रात में वापस नहीं आया। लिहाजा परिजन उसकी तलाश करने लगे, दूसरे दिन भी युवक का कुछ पता नहीं चला। तीन जनवरी को जब कोई व्यक्ति खोजते हुए खेत पर बने कुएं की तरफ गया तो उमेश की लाश पानी में उतराती मिल गई। डायल 100 के जरिए यह खबर मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो रीवा से पुलिस के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला ने बताया
मृतक का पूरा शरीर झुलस गया था। प्रथम दृष्टया ही तेज करंट के सम्पर्क में आने से मौत होने की बात पता चल रही थी। वहीं जब पुलिस टीम ने आसपास सचिंग की तो झाडियों में छिपाई गई जीआई तार और लकड़ी की खटियां बरामद हो गईं, अज्ञात शिकारियों ने जंगली जानवरों को मारने के लिए खेत के आसपास करंट फैलाया था। इस बात से अंजान उमेश अहरी से घर की तरफ जाते समय करंट में फंसकर मारा गया, तब शिकारियों ने उसकी लाश को कुएं में फेंक दिया।

Share This Article
Leave a Comment