आबादी क्षेत्रो के ड्रोन सर्वे का जिला पंचायत सभागार में दिया गया प्रशिक्षण-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 10 at 9.11.07 PM

 

ड्रोन सर्वे के पूर्व की जानी वाली तैयारियो को समय सीमा पूर्ण करेः-कलेक्टर

सिंगरौली,वर्षो से आबादी क्षेत्रो मे बसे हुये ग्रामीणो को आवासीय भूमि का अधिकार प्रदान करने के लिए आबादी सर्वे ड्रोन के माध्यम से कराकर आबादी क्षेत्र का अधिकार अभिलेख तैयार कराया जायेगा एवं पात्र नागरिको को भूमियो का मालिकना हक प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना बनाई गई है। ड्रोन सर्वे का विधिवत प्रशिक्षण जिले के सभी तहसीलदारो, नायब तहसीलदारो, राजस्व निरीक्षको, पटवारियो को आज जिला पंचायत सभागार में सर्वे आफ इंडिया देहरादून के प्रतिनिधि श्री पुष्कर तिवारी द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षणके दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने उपस्थित राजस्व अधिकारियो एवं कर्मचारियो को निर्देश दिये कि ड्रोन सर्वे के पूर्व की तैयारियो को निर्धारित समय मे पूर्ण कराना सुनिश्चित करे तथा प्रत्येक ब्लाक में इसका वट्सअप ग्रुप भी बनाया जाये जिससे किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त होती रहे। उन्होने कहा कि अभिलेख तैयार करने की प्रक्रिया तीन चरणो मे पूर्ण की जायेगी। ड्रोन सर्वे के पूर्व आवास स्वामियो, शासकीय भवनो की सीमाओ का चूना डालकर चिन्हित किया जायेगा इसके पश्चात ड्रोन के माध्यम से नक्शे का प्रारूप तैयार किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रारूप नक्शे के साथ हल्का पटवारी सचिव स्थल पर नक्शे का सत्यापन करेगे किसी भी विवाद की स्थिति में ग्राम स्तरीय समिति विवादो का निपटारा करेगी तथा पटवारी द्वारा अधिकार अभिलेख तैयार का प्रकाशन कराया जायेगा।WhatsApp Image 2022 02 10 at 9.11.07 PM 1
कलेक्टर ने कहा कि अभिलेख निर्माण में किसी प्रकार के संबंध में हितग्राही आपंत्ति कर सकता है जिसका निराकरण तहसीलदार द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा कि चूने से आबादी क्षेत्र एवं भू खण्डो की सीमाओ, शासकीय भू खण्डो का चिन्हाकंन ड्रोन सर्वे के पूर्व तैयार किया जाना सुनिश्चित करे। इसके पूर्व सर्वे आफ इंडिया के प्रतिनिधि पुष्कर तिवारी के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान ड्रोन सर्वे के प्रत्येक विंदु के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम देवसर आकाश सिंह, संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह, व्ही.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, नीलेश शर्मा,सम्पदा सर्राफ सहित सभी उपखण्डो के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एसएलआर, राजस्व निरीक्षक, पटवारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment