झुंझुनू-एनआरसी को वापस लेने की मांग ; सौंपा ज्ञापन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 07 at 10.11.55 AM

झुंझुनू।नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को सर्व समाज लोकतांत्रिक मंच की ओर से शांति मार्च का आयोजन किया गया।जिला मुख्यालय के गांधी पार्क में सुबह से ही लोगों का शांति मार्च के लिए इक्कट्ठा होने लगे वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ अलर्ट रहा।गांधी उद्यान से कलेक्ट्रेट तक किया गया शांति मार्च में हजारों की संख्या में मौजूद युवा वर्ग अपनी अलग से पहचान प्रदर्शित कर रहे थे।शांति मार्च में युवाओं के हाथों में तिरंगा व संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र व विशालकाय तिरंगा लेकर चल रहे थे।शांति मार्च से पूर्व गांधी उद्यान में हुई जनसभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सीएए एवं एनआरसी जबरन थोपा जा रहा है,इससे धर्मनिरपेक्षता जो भारतीय संविधान का मूलभूत तत्व है छिन्न भिन्न हो जाएंगे।शांति मार्च में कांग्रेस,माकपा,भाकपा माले,बहुजन समाज पार्टी सहित भीम मंच झुंझुनू,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी,जनवादी नौजवान सभा, एसएफआई सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।शांति मार्च में उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा,इंंजी.इब्राहिम खान,अली हसन परवेज (बाबू भाई)शहर काजी शफीउल्लाह,पूर्व पालिका अध्यक्ष तैयब अली,पार्षद जुल्फिकार,उमर कुरैशी,बिलाल कुरैशी, फुलचंद ढेवा सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।काफिले के साथ पहुंचे लोगों ने शांति मार्च के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

Share This Article
Leave a Comment