भूदेवी इंटर कालेज में हुआ शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन 

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 22 at 9.51.35 AM

 

 

बिल्सी / बदायूॅं : भूदेवी वार्ष्णेय इण्टर कॉलेज में प्राइमरी विभाग द्वारा प्राइमरी छात्रों के सर्वांगीण विकास पर पर चर्चा हेतु दिनांक 22-11-2021 को एक विशेष शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी दौरान बच्चों के मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक रूप से परिपक्व बनाने पर जोर देते हुए बच्चों के साथ होने वाली समस्याओं व सुझाव पर चर्चा की गई। संगोष्ठी में मौजूद सभी अभिभावकों व शिक्षको ने बच्चों के क्रियाकलापों से एक दूसरे को अवगत कराया तथा जीवन मे सफल होने के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक कैसे बनाया जाए इस पर चर्चा की गई। विद्यालय के उपप्रबंधक ने अभिभावकों को बताया कि वह नियमित रूप से बच्चों की डायरी ओर बैग को चैक करें तथा बच्चों के स्वास्थ्य, वेशभूषा व खान-पान का भी विशेष ध्यान रखें।

विद्यालय प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के दैनिक क्रियाकलापो को पढ़ाई की ओर मोड़ना है तथा बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाना है। आज के बच्चे हमारे देश का भविष्य है और देश का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए शिक्षक और अभिभावक को साथ मिलकर चलना पड़ेगा।

प्राइमरी प्रभारी अमित माहेश्वरी ने सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते है उन्हें जिस प्रकार ढालेंगे वह वैसे ही बनते जाएंगे तथा सभी अभिभावक बच्चों के साथ थोड़ा समय जरूर बिताएं तथा न्यूज पेपर पढ़ने की आदत डालें जिससे किताबी ज्ञान के साथ-साथ बाहरी दुनिया की भी जानकारी मिलती रहे।

Share This Article
Leave a Comment