बच्चों को सही मात्रा में कराएं संतुलित आहार: राज्यमंत्री-आँचलिक ख़बरें-शम्स उद्दीन

News Desk
1 Min Read
iStock food healthy id959957100

 

 

बदायूॅं : नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में मंगलवार को 139 अति कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली का वितरण किया।WhatsApp Image 2021 11 17 at 12.34.18 PM

नगर विकास राज्य मंत्री ने बच्चों के माता-पिता से आह्वान किया है कि 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को अपने इच्छा शक्ति का प्रयोग करते हुए अपने बच्चों को सही मात्रा में संतुलित आहार कराएं जिसमें प्रोटीन प्रचुर मात्रा में हो। माता-पिता का दायित्व है कि बच्चों को संतुलित मात्रा में आहार दिया जाए जिससे कि वह कुपोषण का शिकार ना होने पाए। जो बच्चे कुपोषित हैं उन पर विशेष ध्यान देकर नजदीकी एनआरसी में भर्ती कराएं जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार आ सके एवं कुपोषण से बाहर आ सके।कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बदायूॅं दीपमाला गोयल भी मौजूद रहीं।

Share This Article
Leave a Comment