सिंगरौली जिले के नौढिया ,कनई व डग़ा में रेलवे साइडिंग के पास अवैध रूप से भंडारित जहां 48 हजार 500 टन कोयले को खनिज व राजस्व विभाग द्वारा जप्त करने की कार्यवाही की गई वहीं शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात मोरवा पुलिस ने चोरी के एक ट्रक कोयले के साथ तीन कोयला तस्करो को गिरफ्तार किया है। कोयले के नाम पर लगातार दो दिन अवैध कोयला भंडारण पर कार्यवाही हुई वहीं तीसरे दिन मोरवा पुलिस द्वारा चोरी के एक ट्रक कोयले की जप्ती से जिले में कोयला भण्डारण व तस्करी के खेल का काला सच सामने आने लगा।
प्राप्त जानकरी के अनुसार मोरवा टी आई मनीष त्रिपाठी को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी का कोयला एक ट्रक में भर कर अन्यत्र बिक्री के लिए ले जाने के फिराक में है। सिंगरौली कलेक्टर के निर्देश में जिले में दो दिन से लगातार अवैध कोयला भंडारण के विरुद्ध हो रही कार्यवाही से सिंगरौली जिला चर्चा में था सो ऐसे में ट्रक में भरकर कोयला चोरी की सूचना गंभीर विषय था सो मोरवा टी आई श्री त्रिपाठी ने त्वरित वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन एवं श् अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा राजीव पाठक की सतत निगरानी मे मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा एक टीम गठित किया गया और सूचना वाले लोकेशन पर भेजा गया। गठित टीम ने शुक्ला मोड़ के पास से ट्रक क्रमांक RJ 32 GB 9891को रोककर कर जब चालक से ट्रक में भरे कोयले का लीगल दस्तावेज मांगा तो चालक कोई कागजात नही दिखा पाया। उसके बाद पुलिस कोयला भरे ट्रक को जप्त करने के साथ चालक रविन्द्र निवासी राजस्थान , नवीन कुमार निवासी हरियाणा व गुड्डू उर्फ रामकिशन मिश्रा निवासी मोरवा को गिरफ्तार कर थाने ले आई जहां कड़ाई से पूछताछ में तीनो ने कोयला चोरी करने का गुनाह स्वीकार किया।तीनो आरोपी एवं गाड़ी को थाने लाकर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 17/22 धारा 379,414,34 आईपीसी का कायम कर कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में उप निरी. विजय पुष्पकार, सउनि डी.एन.सिंह, अरविन्द चतुर्वेदी, संतोष सिंह, अजीत सिंह, जगदीश प्रजापति, प्र.आर. संजय सिंह परिहार, अर्जुन सिंह, आर. राहुल सिंह, म.आर. जयान्जली दुबे |