कोटेदार की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन-आँचलिक ख़बरें-सुनील कुमार

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 66

बरेली/आंवला तहसील के एक गांव में कोटेदार की दबंगई व है हेकड़ी से परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताई गांव के लोगों का आरोप है कि कोटेदार प्रती कार्ड पर दो किलो राशन कम देता है और इसका विरोध करो तो वह गाली गलौज करने लगता है ग्रामीणों ने इसकी कई बार अधिकारियों से शिकायत की परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई और उसने गांव के लोगों को राशन भी नही दिया आंवला तहसील के गांव रेवती की दर्जनों महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताई और उन्होंने कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाए है वताया कि कोटेदार मशीन में अंगूठे के निशान लगवा लेता और राशन भी नहीं देता है और जब गांव के लोगों ने इसका विरोध किया तो कोटेदार ने कहा कि जाकर तुम कहीं शिकायत करो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है गांव के लोगों ने कई बार कोटेदार की अधिकारियों से शिकायत की परंतु किसी तरह का कोई निस्तारण नहीं निकला बही कोटेदार ने दो महा से उन्हें राशन भी नहीं दे दिया है और जब गांव के लोग कोटेदार की दुकान पर राशन लेने के लिए गए तो उसने राशन ना आने की बात कहकर दुकान से भगा दिया जब गांव के लोगों ने इसका विरोध किया तो वह झगड़ा करने और मारने पर उतारू हो गया और कहता है कि तुम कहीं जाकर मेरी शिकायत करो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है उमेश, विनेश ,नेकपाल, मानसिंह ,नन्हेलाल, केशोराम ,महिला चमेली, आदि गांव के दर्जनों लोगों ने सरकार से राशन दिलवाने की मांग की है.

Share This Article
Leave a Comment