रूस ने यूक्रेन पर बम से हमला कर दिया है जिसके बाद यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे बरेली के छात्रों के घरवाले वैसे ही चिंतित है। इस बीच यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे एक छात्र के फोन के बाद एक मां-बाप की फिक्र को और बढ़ा दिया है। सकते में आने के बाद उन्होंने अपने बेटे को वापस वतन बुलाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है।
शेरगढ़ ब्लाक के गांव आसपुर खेड़ा निवासी साबिर अली का बेटा जावेद हुसैन वर्ष 2016 में यूक्रेन के पीएन कराजिन यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था। इसी साल मई में उनकी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होनी हैं लेकिन यूक्रेन में उपजे तनावपूर्ण माहौल के बाद साबिर अली के परेशान बेटे जावेद ने यूक्रेन से फोन पर अपने माता-पिता से कहा कि उसे फौरन वापस बुला लिया जाए।
साबिर ने बताया कि यदि रकम की व्यवस्था हो जाती है तो वे एक-दो दिन में बेटे के अकाउंट में रकम भेजकर उसे वापस वतन वापस बुलाने का प्रयास करेंगे। परेशान परिवार ने प्रदेश व केंद्र सरकार से बेटे को वापस बुलाने की गुहार लगाई है। जावेद हुसैन की मां मरियम, चाचा ईशाक अली, बहन शहीदा बी भी काफी परेशान है।
यूक्रेन में बरेली के करीब 50 से अधिक स्टूडेंट मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है। इनमें से आधे से अधिक यूक्रेन व रसिया में होने वाले तनाव को देखते हुए वापस लौट आए। जबकि कुछ को उनके माता पिता ने दोगुने दामाें में बाहर की एयर फ्लाइट के टिकट खरीदकर वापस बुला लिया। लेकिन अभी भी कुछ स्टूडेंट यूक्रेन में फंसे हुए है। जो हालात बिगड़ने पर अपने माता पिता को फोन कर वापस बुलाने की बात कह रहे है।