दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर ने व्यक्ति को कुचला, मौके पर मौत-आंचलिक ख़बरें-मारीदास

By
2 Min Read
sddefault 10

 

पालम विधानसभा इलाके के महावीर एन्क्लेव में दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर ने व्यक्ति को कुचला मौके पर मौत। लोगों ने रोड जाम कर केजरीवाल सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन।

दिल्ली जल बोर्ड के पानी के टैंकर ने बंटी नाम के व्यक्ति को कुचल दिया जिससे व्यक्ति की मोंके पर मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन। हादसा उस समय पेश आया जब बंटी नाम का व्यक्ति अपनी शॉप से जा रहा था तेज रफ्तार से आ रहे पानी के टैंकर ने युवक को टक्कर मारी ओर कुचलते हुए निकल गया जिससे युवक की मोंके पर ही मौत हो गई। टैंकर के ड्राइवर की लापरवाई के चलते ये घटना घटी जिससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

पालम विधानसभा की आप MLA भावना गोंड को इलाके के लोगों ने सूचना दी लेकिन MLA लोगों के बीच नही पहुंची तो लोग उग्र हो गए डाबड़ी थाने की पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात को काबू में किया काफी देर तक रोड बंद रहा जिससे जाम लग गया। पुलिस के काफी मान मनोबल के चलते भीड़ शांत हुई तब जाकर लोगों ने डेड बॉडी को वहां से जाने दिया। लोगों ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हल्ला बोला की सरकार में आज भी टैंकर माफिया का राज चल रहा है जिसके चलते पहले भी हादसे हो चुके है आज फिर से एक व्यक्ति की जान चली गई।

– देश की राजधानी में एक समय था जब ब्लू लाइन बसे लोगों की मौत का पर्याप्त बन गई थी उसी तर्ज पर अब दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर भी शिर दर्द बनते जा रहे है जिसको लेकर लोगों में दिल्ली सरकार के खिलाफ गुस्सा है

 

Share This Article
Leave a Comment