संदीप गुप्ता मर्डर केस में जिला बंद का आह्वान किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेश गुप्ता

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 22

एटा के हाईप्रोफाइल संदीप गुप्ता मर्डर केस मे आज जिला बन्द का आबाहान किया गया था
बही आज सभी व्यापारियों ने अपने सभी प्रतिष्ठान बन्द कर सभी ब्यापारी एटा के ग्रीन। पार्क में इकट्ठा हुए बडी बात इस कार्यक्रम में नगर अलीगंज की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया युवाओं मे काफी रोष देखा गया . वहीं व्यापारियों की मांग है संदीप के हत्यारों को फांसी दो, अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करो. वहीं अखिल भारतीय बैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर सुमंत गुप्ता की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया. इसमें पूरे जिले के व्यापारियों ने एकत्रित होकर
वैश्य एकता की तरफ से सदर एसडीएम को ज्ञापन सौपा. इस मौकै वैश्य एकता परिषद व व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे. जिसमें वैश्य ऐकता परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता, प्रदीप गुप्ता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य ऐकता परिषद, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल एटा प्रमोद गुप्ता, जिलाध्यक्ष व्यापार प्रतिनिधि मंडल एटा राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष वैश्य एकता परिषद एटा, सूर्यकान्त गुप्ता प्रदेश मंत्री युवा व्यापार मंडल, विनोद गुप्ता पूर्व चेयरमैन जैथरा, संजीव महाजन चेयरमैन गंजडुंडवारा शम्मी कपूर, चेरमेन प्रतिनिधि सिढपुरा.

Share This Article
Leave a Comment