भौती के हीरापुर में अज्ञात कारणों के चलते खड़ी फसल में लगी आग हुआ लाखों का नुकसान-आंचलिक ख़बरें-मोहित साहू

Aanchalik Khabre
2 Min Read

भौती के ग्राम हीरापुर मे अज्ञात कारणों के चलते, खड़ी फसल में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान. जानकारी के अनुशार खेत मालिक ने बताया गया है की, मैं दूसरे खेत पर गेंहू काट रहा था, तभी मेरे एक और खेत है. जहां पर गेंहू के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई है, बही के पड़ोस के खेत में काट रहे खेत में गेंहू उनको पता चला की, उनके गेंहू के खेत में आग लग गई है. तो पड़ोसी ने तुरंत पड़ोसी को फोन लगा दिया है की. आपके गेंहू के खेत में आग लग गई है. आप सभी जल्दी आजाओ तभी जानकारी मिलते ही तुरंत खेत मालिक बहा पर पहुंचा. अबतक खेत बहुत जल चुका था. और फिर फायर ब्रिगेड को फोन लगाया गया. लेकिन समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची. और फिर भी गांव बालो के साथ मिलकर खेत की आग पर काबू किया. जब फायर ब्रिगेड आई. और फिर उसे आग को बुझाने लग गई. जिसके बाद 100 नंबर भी आई और अपनी लिखा पड़ी के बाद, वो भी चली गई है. और हीरापुर ग्राम के सरपंच भी आए. वो भी पंचनामा बना कर चले गए. आखिर कार किसान की किसी ने मदद नहीं की.

 

 

Share This Article
Leave a Comment