बरखेड़ी निवासी मिली तिवारी, मुस्कान तिवारी के यूक्रेन से भोपाल वापस लौटने के अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने निवास पहुंचकर बधाई दी।
परिजनों ने विधायक आरिफ मसूद का आभार व्यक्त किया।
भोपाल। विधायक आरिफ मसूद के विधानसभा क्षेत्र बरखेड़ी निवासी मिली तिवारी एवं मुस्कान तिवारी जो कि शिक्षा ग्रहण करने यूक्रेन में अध्ययनरत थीं इसी दौरान रूस और यूक्रेन की जंग प्रारंभ हो गई जिसके बाद उनके परिजनों ने विधायक आरिफ मसूद से मुलाकात कर अपनी बेटियों कि सुरक्षित घर वापसी के लिए गुहार लगाई, जिस पर विधायक आरिफ मसूद ने मामले को संज्ञान में लेते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय को पत्र लिख कर सम्पूर्ण मामले की जानकारी से अवगत कराया और बेटियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए यदि कोई शुल्क या रूपये खर्च होने की स्थिति में स्वयं वहन करने की भी जिम्मेदारी ली।
आज यूक्रेन से भारत आईं बरखेड़ी भोपाल निवासी मिली तिवारी, मुस्कान तिवारी से मिलने उनके निवास पर विधायक आरिफ़ मसूद पहुंचे। इस अवसर पर बेटियों के परिजनों ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार हमारे क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद जी हमसे सम्पर्क में थे आज उनके प्रयासों से हमारी बेटियॉ सकुशल घर वापस आ गईं हम एक बार फिर उनका धन्यवाद करते है
युक्रेन से सही सालमत लोटी भोपाल की बच्चिया-आंचलिक ख़बरें-अमजद खान

Leave a Comment
Leave a Comment