व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने निरीक्षण भवन पहुॅचे डीएम व एसएसपी
बहराइच 05 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद हेतु नियुक्त किये जाने वाले प्रेक्षकों को ठहराने इत्यादि की व्यवस्था का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कल्पीपारा स्थित सिचाई विभाग तथा शिम्भावली शुगर मिल यूनिट चिलवरिया के निरीक्षण भवनों का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को चाक-चौबन्द व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।