स्वास्थ्य केंद्र में किसानों ने आवारा मवेशी बंद कर किया हंगामा-आँचलिक ख़बरें-बीरेंद्र राजपूत

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 26

उन्नाव ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदीशपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ग्रामीणों ने लगभग 70 से 80 छुट्टा मवेशियों को बंद कर हंगामा काटा परिसर में मवेशियों के बंद होने से अस्पताल का कार्य प्रभावित रहा फसलें बर्बाद होते देख छुट्टा मवेशियों से किसान परेशान हैं। ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों गांव जगदीशपुर पंडित खेड़ा भदेवना ऐरा भदियार सुब्बाखेड़ा बुलंदपुर बिधनू भागू खेड़ा करीमाबाद प्यारेपुर कजौरा रनिहा खेड़ा बदना खेड़ा चुरा खेड़ा आदि गांव में छुट्टा मवेशियों का आतंक व्याप्त है जगदीशपुर के शिव शंकर नरेश रामकिशन कल्लू आदि ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में हजारों गोवंशीय मवेशी हम लोगों की खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं जिससे फसलों के उत्पादन में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।बुधवार को जगदीशपुर सब्बाखेड़ा के करीब आधा सैकड़ा आक्रोशित ग्रामीणों ने 70 से 80 छुट्टा गोवंश मवेशियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बंद कर दिया वह जमकर नारेबाजी कर हंगामा काटा सदर विधायक पंकज गुप्ता को सूचना दी इस पर सदर विधायक ने मवेशियों को गौशाला भेजने के लिए एक डीसीएम भेजा जिसमें करीब 30 से 35 मवेशी भेजे जा चुके हैं।

 

Share This Article
Leave a Comment