पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति व सुरक्षा का संदेश दिया-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
2 Min Read
sddefault 30

 

दुकानदारों से बाहर रखे सामान को रखवाया अंदर –

भितरवार आगामी त्योहारों रक्षाबंधन, मोहर्रम एवं कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर शांति व सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में, पुलिस ने फ्लैग मार्ग निकाला। एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे एवम, थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बलों ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने उपद्रवियों को चेताया और लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को मनाने की अपील की है। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे कस्बा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क हो चला है। एक तरफ पुलिस शांति कमेटी की बैठक बुलाकर, त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने की पहल कर रहे हैं तो, दूसरी तरफ पुलिस बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च थाना से निकलकर मुख्य सड़क से मैन तिराहा, नए बस स्टैंड एवम करेरा तिराहे तक गया। इस बीच पुलिस ने लोगों को एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखते हुए, त्योहारों को हंसी खुशी मनाने की अपील की गई। वहीं कहा कि, अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। साथ ही अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें. पुलिस आपके सहयोग के लिए दिन रात खड़ी है. फ्लैग मार्च में थाना भितरवार का समस्त पुलिस बल शामिल रहा ।

Share This Article
Leave a Comment