गायों की कब्रगाह गौशाला में मृत गोवंश कि आत्म शांति हेतु की गई भागवत कथा का प्रसादी वितरण के साथ हुआ समापन
बैरसिया नगर के बसई स्थित गुरु महाराज की छतरी पर, चल रही श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन। विवादित गौशाला में मृत गोवंश की आत्म शांति हेतु की जा रही थी, यह भागवत कथा। भागवत कथा में एक अनोखा अभियान भी जारी था, जिसके तहत 1008 रक्तरंजित अंगूठे की छाप प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाए जाएंगे। गौ माता को राष्ट्रीय पशु और, गौ हत्या से जुड़े हुए, कठोर कानून करने की मांग को लेकर, रक्त रंजित हस्ताक्षर वाले आवेदन भेजे जाएंगे। कथा के समापन के मौके पर, बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस श्रीमद् भागवत कथा में सहयोग देने वाले, सामाजिक संगठनों के लोगों का एवं वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। कथा के अंत में मालवीय समाज द्वारा, भारत माता की आरती का आयोजन भी किया गया।