झाबुआ 06 मई, 2022। आज सांय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन के द्वारा वाटर कुलर का शुभारंभ फिता काटकर किया। चुकि जिला पंचायत में जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारी , ग्रामीणजन का निरंतर आगमन होता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत में वाटर कुलर स्थापित किया गया है। जिसका लाभ ग्रामीणजन के अलावा जिला पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी भी प्राप्त करेंगे।
इस दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, लेखा अधिकारी पंकज डावर एवं राजेन्द्र सोलंकी , पीओ राजेन्द्र माधुर, अधीक्षक विवेक पेंटर, जिला पंचायत के कर्मचारी सुधीर तिवारी एवं मनोहर सोलंकी, स्टेनो सुनिल सक्सेना आदि उपस्थित थे।