झुंझुनू-उपभोक्ता मंच के नवनियुक्त सदस्यों का किया अभिनंदन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 09 at 11.28.21 AM

झुंझुनू।रविवार को श्री राणी शक्ति मन्दिर के सामने सर्वसमाज की ओर से जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच के नवनियुक्त सदस्य मनोज मील एवं नीतू सैनी का अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुरारी सैनी का भी माल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम में नथमल सैनी,सुरेश कुमार,पार्षद संदीप चांवरिया, एडवोकेट प्रदीप शर्मा,कपिल बावलिया,दयानन्द मील, रामजीलाल,कृष्ण कुमार,लीलाधर गौड़,अनिल कुमार,रोहिताश सैनी,बंटी कुमार,प्रताप सैनी,लक्ष्मीकांत शर्मा,सत्यनारायण सिंगोदिया,मनीष बगड़िया, मनीराम सैनी,रामकरण, सुनील शर्मा,सत्यनारायण गौड़,मनोहरलाल,नाहर सिंह,गोपाल अग्रवाल,श्रवण कुमार,कुरड़ा राम,अलीशेर ने नवनियुक्त सदस्य मनोज मील को माल्यार्पण एवं नीतू सैनी का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।कार्यक्रम के उपरांत दोनों सदस्यों ने बालाजी के मंदिर में मत्था टेका।

Share This Article
Leave a Comment