झुंझुनू-तुम यहां आये तब किसी ने देखा है;बहू ने कहा और पुलिस ने खोली हत्या की गुत्थी-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 08 at 7.58.31 PM

मोबाइल पर अधिक बात करना बना अहम सुराग

झुंझुनू।जिले के सागवा गांव में सास की हत्या का एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है।एक महिला की मौत के सात माह बाद पता चला कि उसकी बहू ने ही अपने प्रेमी से मिलकर कर दी।सास सुबोध देवी गांव में बहू अल्पना के साथ रहती थी।आरोपी महिला का पति,उसका देवर बाहर सेना में और ससुर कानपुर सर्विस करते हैं।बहू अल्पना फोन पर लगातार किसी से बात करती रहती है।सास को शक हुआ तो उसने टोकना शुरू किया।सास का बार बार टोकना बहू को नहीं आया पसंद और प्रेमी संग मिलकर सास को ठिकाने लगाने का फिल्मी अंदाज में बनाया प्लान। प्रेम संबंधों में बाधा बनते देख बहु ने एक दिन अपने प्रेमी को बताया और दोनों ने मिलकर किसी ऐसे तरीके से सास की हत्या का प्लान बनाया कि किसी को शक भी नहीं हो बाधा भी दूर हो जाए।दोनों अपने मंसूबे में कामयाब भी रहे,शातिर बहू ने प्रेमी द्वारा बनाए गए प्लान के तहत उसका प्रेमी एक सांप लेकर आया,बहू ने रसोई का दरवाजा खुला छोड़ा।बहू ने उससे पहले सास को बनाना शेक में नींद की गोली देकर सुला दिया,फिर तकिये से मुंह दबाया उसके बाद प्रेमी ने गला दबाकर साथ लाए सांप से डसा कर मौत के घाट उतार दिया,वहीं बहू ने सभी को कहा कि सास को सांप ने डस लिया।ग्रामीणों ने उस सांप को उस समय मार गिराया और किसी शक भी नहीं हुआ।लेकिन बहू अल्पना ने अपने प्रेमी को फोन पर कहा तुम यहां आये तब किसी ने देखा है, यह कहते हुए सुना मृतक सुबोध की बहन ने और यहीं से बहू पर हुआ शक जो अब सलाखों के पीछे है।क्योंकि बहू अपने मोबाइल से बहुत देर तक बार बार किसी से बात करती थी।उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट व कुछ ठोस सबूत भी सौंपे।जिसके आधार पर पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल, रिकॉर्डिंग,फेसबुक आदि की जांच की तो सारी हकीकत सामने आ गई।जिस पर पुलिस ने बहु अल्पना जांगिड़,उसके प्रेमी करधनी (जयपुर) निवासी मनीष मीणा,किशनगढ़ रेनवाल निवासी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस से मिली जानकारी केअनुसार सेना से रिटायर सागवा निवासी राजेश जांगिड़ प्राइवेट सर्विस के चलते यूपी के कानपुर रहता है।उसके दोनों बेटे सेना में हैं और ये दोनों भी बाहर रहते हैं।12 दिसंबर 2018 को सचिन की शादी महेंद्रगढ़ निवासी व जयपुर में रहने वाले अरविंद कुमार की पुत्री अल्पना से हुई थी।कलयुगी बहू व प्रेमी अब सलाखों के पीछे है।चार दिन की पुलिस अभिरक्षा के बाद दो आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में व मुख अभियुक्त मनीष मीणा पुलिस अभिरक्षा में है।

हत्या की गुत्थी सुलझाने में इनकी रही अहम भूमिका

पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी बुहाना देवेंद्र प्रताप सिंह,सहायक उप निरीक्षक विजयसिंह,हैड कांस्टेबल दिनेश,कांस्टेबल जितेंद्र,आनंद सिंह,शेखर,हरीश,भारत व महिला कांस्टेबल पिंकी व सोनिया।

Share This Article
Leave a Comment