माचलपुर नगर में महिलाओं की सुरक्षा सहित अपराधों पर नियंत्रण हेतु जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन राजगढ़ आई के तहत जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में जन सामान्य से अपील की जा रही है पुलिस के सराहनीय कार्य को देखते हुए बलवंतसिंह वनिया ने भी अपने घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जिससे महिलाओं की सुरक्षा व अपराधों पर नियंत्रण हो सके वहीं अपने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में यथासंभव सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करवाएं इस हेतु जन सामान्य का पूरा सहयोग पुलिस को मिल सकता है जहां गली मोहल्ला नुक्कड़ पर लोगों ने अपने – अपने घरों-दफ्तरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए तो वही कई प्रतिष्ठान मालिकों ने अपनी-अपनी दुकानों पर अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कराए गए हैं.
निश्चित रूप से जिला पुलिस की इस पहल के चलते अपराधियों में नियंत्रण रखने एवं महिलाओं की सुरक्षा को और अधिक पुख्ता करने में काफी सहायता मिलेगी,